कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत रामनाथ सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु रेशू सिंह को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्रीकृष्ण पटेल व प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने एक दिन हेतु प्राचार्य के पद पर नियुक्त कर महाविद्यालय में आयोजित हो रही आंतरिक परीक्षा के संचालन का दायित्व प्रदान किया। महाविद्यालय में उपस्थिति लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आपातकालीन सहायता हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 /1090, पुलिस कंट्रोल रूम 112, एंबुलेंस 108 व नजदीकी थाने के नंबर...