हरिद्वार, नवम्बर 10 -- रानीपुर क्षेत्र के जमालपुर खुर्द गांव से दसवीं की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री बहादराबाद के एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। चार नवंबर की सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल के लिए गई थी, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटी। देर शाम तक इंतजार करने के बाद जब खोजबीन शुरू की तो उसकी सहेली ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह ई-रिक्शा से भाईचारा मोड़ तक आई थी, लेकिन वहां से घर नहीं पहुंची। पिता ने शक जताया कि सोनू पुत्र फुलेश्वर दास निवासी रतनपुर पोस्ट कांटी मुजफ्फरपुर बिहार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू ...