बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच । महिला कल्याण एंव बाल विकास विभाग के संयोजन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इण्टर कालेज की मेधावी छात्रा मानसी मौर्या ने डीएम की कुर्सी संभाली। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में मानसी ने लोगों की फरियाद सुनी। उधर विकास भवन में बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा आस्था सिंह ने सीडीओ की कुर्सी संभाली। मुकेश चन्द्र की मौजूदगी में पत्रावलियों का अवलोकन किया। जिले के विकास पर चर्चा की। डीएम अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि महिलाएं एवं बालिकाएं उच्चाधिकारियों की कुर्सी पर बैठ कर पदेन दायित्वों के बारे में अनुभव हासिल कर सके। फलस्वरूप उन्हें संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...