लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- पब्लिक इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति-05 महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। कक्षा 12 की छात्रा करीना सिंह निवासी रेहरिया ने विद्यालय का एक दिन का प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया। एक दिन की प्रधानाचार्या बनते ही करीना सिंह ने जिस आत्मविश्वास और ज़िम्मेदारी का परिचय दिया, वह सराहनीय रहा। उन्होंने सबसे पहले विद्यालय के सभी अध्यापकों से संवाद किया और अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य बाबूराम सागर ने करीना सिंह को एक दिन की प्रधानाचार्या बनने पर शुभकामनाएं दीं और प्रधानाचार्य के उत्तरदायित्व के विषय में उन्हें जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...