कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ होने के बाद से स्कूल-कॉलेज से लेकर गांव-गांव तक महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तीकरण सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सिराथू तहसील क्षेत्र के सोमवार को उदहिन खुर्द स्थित बिट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा प्रगति को एक दिन की प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रगति को शिक्षकों ने मिठाई खिला कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य बनते ही प्रगति ने कक्षाओं में जा जा कर छात्राओं से बातचीत की। एक पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया कि क्लास रूम में मोबाइल फोन लाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। मिशन शक्ति के तहत कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार सिंह, फूलसिंह, सुनील सिंह, जय सिंह, बलजीत सि...