अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। रामघाट रोड स्थित टीकाराम गर्ल्स कॉलेज में घुसकर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पर हुए हमले में पुलिस अभी खाली हाथ है। छात्रा का अभी इलाज चल रहा है। जिसकी वजह से बयान भी नहीं हो सके। बता दें कि बुलंदशहर के गांव गंगापुर निवासी सपना पुत्री भूरा सिंह यहां नगला तिकौना में अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। वह एनसीसी कैडेट भी है। बीते सोमवार को बुआ का बेटा अभिषेक सपना को कॉलेज छोड़कर गया था। तभी कालेज में छात्रा पर हमला कर दिया था। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि घायल छात्रा का अभी इलाज चल रहा है। मेडिकल से छुट्टी के बाद बयान दर्ज किए जाएगें। अभी मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...