अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक बीटेक छात्रा पर एक युवक उससे शादी करने का दबाव डाल रहा है। करीब दो साल से छेड़छाड़ कर रहे युवक और उसके परिवार ने धमकी भी दी है। बताया गया है कि युवक सोशल मीडिया पर छात्रा को बदनाम करने के लिए फर्जी आईडी का उपयोग कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी बीटेक में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही है। उसकी शादी एक नवंबर को प्रस्तावित है। आरोप है कि थाना मडराक के छांहरी गांव में रहने वाला दिलीप पिछले दो वर्षों से बेटी से छेड़छाड़ कर रहा है और उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। दिलीप और उसके परिवार से कई बार समाज के लोगों के साथ शिकायत की, लेकिन उन्हें उल्टा जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गय...