बिजनौर, नवम्बर 22 -- कक्षा नौ की छात्रा के एक सप्ताह बीतने के बाद भी पता नहीं चलने और पुलिस प्रशासन की दी गई समयावधि भी समाप्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रारंभ कर दिया है और जल्द छात्रा के न मिलने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने प्रशासन को चेतावनी दी। कहा कि यदि आप दोषियों को नहीं पकड़ सकते और संदिग्धों के साथ सख्ती नहीं कर सकते हैं तो हमें जेल भेज दीजिए। जल्द ही हम मीडिया के सामने जेल भरो आंदोलन की घोषणा करेंगे और सभी से आह्वान करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला कारागार पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को अभी तक सिर्फ़ आश्वासन ही मिला है। पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई सामने ...