शामली, जुलाई 11 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत छात्रा रिया जयन्त ने कॉलेज में एक पौधा लगाया। इसके अन्तर्गत कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने एक नया प्रयोग किया। उन्होने छात्रा की मां को भी इसके लिये कॉलेज में आमंत्रित किया और उनकी उपस्थिति में छात्रा के द्वारा एक पौधा रोपित कराया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से छात्रा के मन में अपने लगाये गये पौधे के प्रति भावनात्मक सम्बन्ध स्थापित होगा और वह उसकी देखभाल के प्रति जागरूक भी रहेगी। बडी होने पर भविष्य में जब कभी भी छात्रा कॉलेज आयेगी तो अपने लगाये गये पेड़ को देखकर अवश्य ही एक विशेष भाव महसूस करेगी। इस अवसर पर घनश्याम सारस्वत, अनिल कश्यप, रामनाथ, शिव कुमार, प्रसून भार्गव, साकेत निर्वाल, छवि शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, नीतू अग्रवाल, ज्योति तायल, उ...