कानपुर, अक्टूबर 18 -- कानपुर देहात। संवाददाता गजनेर थाना क्षेत्र के जसौरा विरसिंहपुर की रहने वाली कक्षा ग्यारह कि छात्रा ने शुक्रवार को घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। त्योहार के मौके पर हुई घटना से उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जसौरा विरसिंहपुर गांव निवासी कृष्णलाल की सोलह साल की पुत्री मुस्कान पंडित काशी प्रसाद इंटर कालेज गुजराई में कक्षा 11में पढ़ रही थी। इधर कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर गुमसुम रह रही थी। शुक्रवार देर रात उसने घर के अंदर कमरे में छत के पंखे के कुंडे में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। दीपावली के मौके पर बेटी की मौत से उसकी मां सरोजनी बदहवास हो गई।...