बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को छात्रों व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग आठवीं की छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गया। किसी ने इस संबंध में शिकायत नहीं करायी है। स्थानीय लोगों की माने तो छात्रा ने एचएम पर करीब एक महीने से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में लोग स्कूल पहुंच गये और हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पाकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने सुलह कराने का प्रयास किया। बाद में डायल 112 के कर्मियों ने लोगों ने समझाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...