लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- शहर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश शासन की अनूठी पहल पर मिशन शक्ति पांच, नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत कक्षा 12 की छात्रा निशि राठौर को विद्यालय में एक दिन की प्रधानाचार्य बनाया गया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने सभी अधीनस्थ को गुणवत्ता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि छात्राओं को उत्तम शिक्षा व बेहतर अनुशासन से पोषित होना चाहिए, तभी अपना प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकेगा। इस दौरान कृष्ण अवतार भाटी, आकृति गुप्ता, अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, नीलम कश्यप, अखिलेश वर्मा, अतुल सिंह व अवधेश वाजपेयी ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...