प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़। मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को जीजीआईसी की छात्रा तृप्ति को एक दिन के लिए सीडीओ की कमान दी गई। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने छात्रा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सीडीओ की कुर्सी पर बैठने के बाद छात्रा ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालय प्रमुखों को बुलाकर सरकारी योजनाओं की प्रगति पूछी। छात्रा ने पीडी दयाराम यादव से आवास योजना और डीसी मनरेगा संतोष सिंह ने मनरेगा कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद फोन कर विभिन्न खंड के बीडीओ से सरकारी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। अफसरों को कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस दौरान उपनिदेशक कृषि विनोद यादव, डीआईओएस ओमकार राणा, डीडीओ केएन पांडेय, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, डीएसटीओ प्रियंका सोनी, जिला सूचना अधिकारी...