बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- नगर के न्यू लेंसर्स सीनियर सकेंडरी स्कूल में आयोजित की जा रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को खो,दौड़, समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति शर्मा ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा आठ, नौ, ग्यारह की छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विंसेंट सदन द्वितीय, डोमिनिका सदन तृतीय स्थान पर रहा। वही रिले रेस, टेबिल टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सभी प्रतियोगिता उप प्रधानाचार्य देवेंद्री वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में राहिल खान, कृष्णा सिंह ,राहुल रोशा,अंकुर चौधरी तथा सार्थक यादव का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...