कौशाम्बी, अगस्त 13 -- सैनी थाना क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसकी 15 साल की बहन स्थानीय गांव स्थित निजी स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। सोमवार को वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। दोपहर को स्कूल से पेट दर्द होने का बहाना बनाकर चली गई। शाम को छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि पड़ोसी युवक प्रेम जाल में फंसाकर उसे अगवा कर ले गया है। ऐसे में पीड़ित भाई ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व छात्रा की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...