नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने छात्रा को बहला फुसलाकर भाग ले जाने वाले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छात्रा को सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लुक्सर गांव में किराये के मकान में रहने वाले एक परिवार की 16 वर्षीय बेटी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक छात्रा 25 अगस्त की सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल सका तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी प्रीतम उर्फ बादल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी बादल मूलरूप से बिहार का रहने वाला है...