मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 31 -- छात्रा के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को इंटर मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को बुलाकर उसे बुरी नीयत से जबरदस्ती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री इंटर मिडिएट की छात्रा है। गांव वजीराबाद निवासी युवक मनीष ने मौका पाकर उसकी पुत्री के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए तथा वीडियो बना ली। जिसके बाद आरोपी ने छात्रा को फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर बहका फुसलाकर सुनसान रास्ते मे बुला लिया जहां पर उससे बुरी नीयत से जबरदस्ती करने लगा। विरोध करते हुए शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। जिसके बाद आरोपी युवक ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए।पीड़िता के पिता ने आरोपी व उसके परि...