फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- शिकोहाबाद के एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस युवती, युवक की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की 21 वर्षीय युवती एक डिग्री कॉलेज में बी ए प्रथम वर्ष में सुबह घर से पढ़ने के लिए आई थी। जब कॉलेज के समय समाप्त होने के बाद वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। छात्रा के पिता ने छात्रा को फोन किया लेकिन फोन बंद जा रहा था। पिता ने आशंका जताई कि कही आरोपी युवक उसकी बेटी के साथ कोई घटना को अंजाम न दे दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...