बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता कमासिन कस्बा निवासी पिता ने बताया कि 20 नवंबर को पत्नी के साथ निमंत्रण में गया था। घर में उसका 14 वर्षीय बेटा व 18 वर्षीय बेटी थी। इसी बीच लोहरा गांव निवासी रितिक सेन पुत्र रजयभान आया और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बेटे ने विरोध किया तो कहा कि बाजार जा रहे हैं। बेटी व युवक दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। तब से बेटी की तलाश कर रहे हैं। बेटी अपने साथ 15 हजार रुपये व जेवर भी ले गई है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...