फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- कंपिल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 10 की छात्रा को युवक बहला-फुसलाकर ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री, 26 नवंबर को कायमगंज के एक इंटर कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही सचिन ने उसे रोक लिया और बहला-फुसलाकर ले गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता के अनुसार आरोपी पहले भी कई बार बेटी को ले जाने की कोशिश कर चुका था। आरोप है कि लड़की घर से रुपये व गहने भी साथ ले गई है। तहरीर में यह भी कहा गया कि सुदीप ने सचिन को भगाने में मदद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...