उरई, दिसम्बर 28 -- जालौन। इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गई छात्रा को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी जालौन के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। घर से प्रतिदिन अपनी छोटी बहिन के साथ आती थी। शनिवार को छोटी बेटी की तबियत खराब थी, तो बड़ी बेटी अकेली ही इंटर कॉलेज के लिए आ गई थी। बेटी के विद्यालय आने के बाद वह भी पत्नी के साथ खेतों पर चला गया। शाम तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। जिसमें पता चला कि उनकी बेटी को कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदनेपुर निवासी एक युवक अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी अपने साथ 20 हजार रुपये नकद और मां के कुछ जेवरात सा...