प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फ़तनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी इंटर कॉलेज में पढ़ती है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर को वह घर से कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। 25 सितंबर को पता चला कि उसे जौनपुर जनपद के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपित ने मोबाइल फोन पर शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। थानाध्यक्ष फतनपुर राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...