प्रयागराज, सितम्बर 24 -- धूमनगंज में घर से स्कूल जा रही एक छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बाइक सवार युवक मौके से भाग गया। राजरूपपुर निवासी रमाकांत ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 22 सितंबर को उनकी बहन राधिका साइकिल से ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस जा रही थी। चौफटका के पास बाइक सवार युवक ने उसकी साइकिल में टक्कर मारी। बेटी घायल हो गई। नंबर के आधार पर पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...