सहारनपुर, सितम्बर 30 -- स्कूल गई 11वीं की छात्रा को कुछ लोग अगवा कर ले गए और संपर्क करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गांव जंधेडी की निवासी संगीता के मुताबिक उसकी 18 वर्षीय पुत्री शिवानी देहात कोतवाली के गांव पिंजौरा में इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है, जो 27 सितंबर को जब स्कूल की छुट्टी के बाद वापस लौट रही थी तो संगीता का आरोप है कि उसकी बेटी को दीपांशु, अरविंद और चाची पत्नी अरविंद रास्ते से जबरन कार में उठा ले गए। तीनों आरोपी गांव शेरपुर मजरा रठान थाना रामपुर मनिहारान के रहने वाले हैं। इसका पता चलने पर जब वह आरोपियों के गांव गई तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि उसकी बेटी को वापस नहीं देंगे और अगर दोबारा कोशिश की तो लड़की के स...