गुमला, नवम्बर 8 -- विशुनपुर। थाना क्षेत्र के होलेंग गांव निवासी 13 वर्षीय छात्रा विनीता कुमारी को शुक्रवार दोपहर बकरी चराने के दौरान करैत सांप ने पैर में डंस लिया। सांप के काटते ही छात्रा दर्द से तड़प उठी और किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...