पीलीभीत, अगस्त 19 -- इनर व्हील क्लब ने एसआरएम इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियंका देवी पुत्री सूरजपाल को साइकिल भेंट की। क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल ने बताया कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षित करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगी तो वे न सिर्फ अपने परिवार का सहारा बनेंगी, बल्कि देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी क्लब अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इनर व्हील क्लब समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे जरूरतमंदों को लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर क्लब की सदस्य मीनाक्षी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रूमा अग्रवाल, रेख्ता अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, लीना अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल और शालिनी अग्रवाल सहित अन्य सदस...