गिरडीह, नवम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को बुधवार की सुबह अवारा कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के आक्रमण से छात्रा जख्मी हो गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए उसे बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। छात्रा की इलाज के बाद रेस्ट के लिए जख्मी छात्रा को स्कूल से गमतरिया गांव भेज दिया गया। बताया जाता है कि सुबह के लगभग 10 बजे छात्रा स्कूल कैंपस में निकली थी। इस बीच अचानक पागल कुत्ते ने छात्रा पर हमला बोल दिया। जिससे वो जख्मी हो गई। पागल कुत्ता के विद्यालय परिसर में घुसने से अन्य छात्राओं के बीच कुछ देर तक अफरा तफरी मच गई। हालांकि विद्यालय निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने कुत्ते को स्कूल परिसर से खदेड़कर बाहर निकाला और पीट पीटकर कुत्ते को मार डाला। विद्यालय परिसर म...