अयोध्या, अप्रैल 18 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा लापता हो गई। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर उसके पिता ने एक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि 17 वर्षीय बीए की छात्रा घर से निकली थी लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। कोई सुराग न मिलने पर उसकी मोबाइल की छानबीन पड़ोसी पुरवे के एक युवक से लगातार बातचीत की बात सामने आई। इसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर सिकंदर पांडेय निवासी सोनिया गांव के मजरे काली का पुरवा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...