हरिद्वार, जुलाई 5 -- हरिद्वार। धनपुरा में स्कूल से लौट रही छात्रा की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई कर रहे लोगों ने छात्रा को सड़क से खींचकर एक घर के सामने उसे बेरहमी से पीटा। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग छात्रा को बुरी तरह पीट रहे हैं। छात्रा पर हमला करने वाले लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें लड़के लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव की है। परिजनों का आरोप है की शिकायत के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...