गिरडीह, फरवरी 15 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़िता एलबी हाई स्कूल में 10वीं में पढ़ती है। इस बाबत छात्रा की मां ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार रात करीब आठ बजे इसी थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी श्याम यादव दो अन्य युवकों के साथ बाइक से मेरी दुकान पर आया। दुकान में उनकी बेटी थी। श्याम उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। डर से उसकी बेटी भागकर घर आई, तो श्याम भी उसके पीछे घर तक आ गया और बेटी के साथ जबर्दस्ती करने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीण आये और श्याम को दबोच लिया जबकि दो अन्य युवक बाइक से भाग निकले। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...