बगहा, सितम्बर 27 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जाता है कि छात्रा 9वी वर्ग में पढ़ती है । शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है। पीड़ित छात्रा ने एफआईआर में आरोप लगाई है कि घटना के दिन घर में सोयी थी। तभी इसी गांव का एक लड़का लड़की को अकेले देख घर में घुस गया। घर में लड़का ने लड़की के साथ गलत नियत से जमीन पर पटक दिया । लड़की ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग वहां आने लगे। लोगों को आते देख आरोपी लड़का वहां से भाग गया। मालूम हो कि छात्रा और लड़का दोनों नाबालिग है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी का मामला है। इस मामले में पास्को एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।...