देवरिया, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी किया था। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की है। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी 17 वर्षीया पुत्री 21 नवम्बर को दोपहर करीब 3.30 बजे विद्यालय से घर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ कर जबरन छेड़खानी करने लगा और उसके सीने पर हाथ रख दिया। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...