गोरखपुर, फरवरी 17 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा उसी कॉलेज में पढ़ने वाले इंटर के दो छात्रों के साथ चली गई। आरोप है कि 15 फरवरी शाम 4 बजे दोनों छात्रों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। छात्रा की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है, शनिवार को कॉलेज से लौटते समय शाम 4 बजे उसी के स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले दो छात्र उसे भगा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...