सीवान, अप्रैल 28 -- हसनपुरा। नगर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरंडा उर्दू की आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण छात्रा को अचानक निधन होने से विद्यालय परिवार के अलावा परिजनों में शोक है। बता दें कि अरंडा मौजे टोला निवासी मोहमद कलाम उर्फ धन्नू की 14 वर्षीय पुत्री शब्बा परवीन को पेट से संबंधित बीमारी थी। जहां उसके अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे गोरखपुर इलाज़ के लिए ले गए। इसी दौरान उसका निधन हो गया। वह आठवीं से उत्तीर्ण के बाद 9 वीं में नमांकन करवाई थी। उसके निधन के बाद परिजनों में काफी शोक है। इसके अलावा पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा रविवार को शोक सभा का आयोजन किया। मौके पर हेडमास्टर मनीर आलम, मोहमद शाहिद, मोहमद यूनुस सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...