वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश के लिए पांच दिन से केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना दे रही छात्रा अर्चिता सिंह के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। पीएमओ ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को एडीएम सिटी छात्रा से बातचीत करने पहुंचे। वह जल्द ही पीएमओ को रिपोर्ट भेजेंगे। दूसरी तरफ, चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी छात्रा से मुलाकात की। वह परीक्षा विभाग के बाहर धरने पर बैठे छात्रों से भी मिले। बीएचयू स्थित केंद्रीय कार्यालय के गेट पर पांच दिनों से धरने पर बैठी छात्रा का आरोप है कि सारे प्रमाण पत्र सही होने पर भी उसका प्रवेश बाधित किया जा रहा है। 15 दिनों तक कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंता कार्यालय से लेकर हिन्दी ...