गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोलाबाजार। क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गायब हो गई। जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर गोला पुलिस ने गांव के हार्ड मिक्स प्लांट में काम करने वाले बिहार के एक युवक पर अगवा करने का केस दर्ज कराया। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री इंटरमीडिएट की छात्रा है। वह प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह 9 बजे अपने विद्यालय पढ़ने गई थी, लेकिन देर शाम तक लौट कर घर नहीं आई। बहुत खोजबीन किया गया, तब पता चला कि सोनू निवासी बेलदारी टोला तुर्कवलिया पूर्वी चंपारण बिहार भगा ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...