गंगापार, जनवरी 2 -- कक्षा 12 की एक छात्रा का गांव के ही एक युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। किशोरी के पिता द्वारा उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सरवाडीह गांव की एक किशोरी जो कि कक्षा बारह की छात्रा है। आरोप है कि तीस दिसंबर की रात गांव का शकील अहमद पुत्र मो.हारून उक्त किशोरी का अपहरण कर ले गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसके पिता से उलाहना दिया जिसपर उसके द्वारा धमकी दी गई। आरोपी युवक के खिलाफ परिजनों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति है। जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने वहां पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...