बोकारो, जून 3 -- गोमिया। पिट्स मॉडर्न स्कूल की छात्रा आरोही रानी की मौत के मामले में प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने एनसीसी हेड क्वार्टर हजारीबाग को ईमेल के जरिए जानकारी दी। सोमवार को प्राचार्य एवं इंक्वायरी ऑफिसर कर्नल अनिल एवं टीम के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में इंक्वायरी की गई। इंक्वायरी ऑफिसर ने कहा कि इसकी रिपोर्ट (हाई कमीशन) उच्च अधिकारी को भेज दी जायेगी, तदनुसार आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। अंत में विद्यालय परिवार अपनी संवेदना व्यक्त करता है सदैव आरोही के परिवार के साथ खड़ा रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...