गंगापार, जुलाई 11 -- शोहदों के परिजनों ने माफी मांगी तो छात्रा के परिजन मान गए। छात्रा की मां पुलिस के सामने बोली कि छेड़खानी करने वाले दोनों आरोपियों को उसने इस बात पर माफ कर दिया कि वह उसकी लड़की के साथ दोबारा हरकत नहीं करेंगे। तीन दिन पहले सात जुलाई को एक गांव की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली तो दो शोहदे उसके सामने रास्ता रोकर खड़े हो गए। धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो अंजाम बुरा होगा। उस समय छात्रा किसी तरह स्कूल से घर लौटी और आपबीती परिजनों को बताई तो हंगामा मच गया। छात्रा की मां मेजा थाने पहुंच छात्रा को छेड़ने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय पुलिस के साथ दोनों को पकड़ने उसके घर पहुंच गए, एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से पुलिस की भनक लगते ही भाग खड़ा हुआ। एक आरोपी के पकड़ जाने के बाद हड़कं...