बरेली, अगस्त 20 -- शाही। किसी बात को लेकर घर में हुए विवाद के बाद नौवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा की सोमवार को घरवालों से किसी बात पर अनबन हो गई थी, इससे नाराज होकर रात में छात्रा ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन को जानकारी हुई। वे उसे लेकर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना करते रहे। हालांकि किस बात पर आहत होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाया इसे बारे में परिजन कुछ कहने को तैयार नहीं है।

हिंद...