लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, संवाददाता नर्सिंग छात्रा पूजा अग्रहरि (20) की मौत के मामले में बहन ने उसके साथी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा बीबीडी थाने में दर्ज कराया है। बीबीडी पुलिस जांच कर रही है। मूलरूप से सिद्धार्थनगर कठेला निवासी पूजा अग्रहरि सतरिख रोड स्थित मां भगवती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पूजा बीबीडी स्थित बालाजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। पांच जुलाई को पूजा का शव हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला था। चिनहट में रहने वाली बड़ी बहन लक्ष्मी ने मुकदमा दर्ज कराया कि चिनहट के कुंवर कॉलेज दयाल में पढ़ने वाले अभय चौबे की पूजा से बातचीत होती थी। आरोपित अभय की किसी बात से पूजा आहत हो गई थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...