भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में 10वीं की छात्रा साक्षी कुमारी की आत्महत्या मामले में मृतका की मां के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर किसी पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है। छात्रा का शव गुरुवार की शाम चाची के घर में फंदे से लटका मिला था। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन छात्रा के इस कदम के पीछे के कारण नहीं बता पा रहे। मृतका के परिजनों ने बताया था कि वह अपनी फुफेरी बहन की शादी में जाने की तैयारी कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से उसके परेशान होने की बात परिजनों ने बताई थी। मृतका के पिता काजवलीचक में हुए धमाके के आरोपी हैं और वर्तमान में जेल में बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...