कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी दीपक सिंह ने बताया कि बेटी अदिति प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित यूएन एकेडमी में पढ़ाई करती है। 25 अगस्त को वह गांव से ई-रिक्शा पर सवार होकर प्रयागराज जा रही थी। नौवापुर के समीप पीछे से आए बाइक सवार तीन युवक उसके हाथ में रहा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। घटना के वक्त लोगों ने पीछा करके उचक्कों को पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी। मौके पर यूपी-112 पुलिस भी पहुंची थी। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...