गोरखपुर, जून 28 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोपा बाजार चौराहे से पल्सर सवार दो युवक इंटर की छात्रा का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। तरकुलहा निवासी नेहा पुत्री सुरेश चौहान शनिवार की शाम को अपनी मां के साथ मुंडेरा बाजार खरीदारी करने आई थीं। दोनों वापस घर जाने के लिए ऑटो पकड़ने जा रही थीं। सड़क पार करने के दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...