महोबा, दिसम्बर 31 -- खरेला, संवाददाता। छात्रा स्नातक की पढ़ाई के साथ पुलिस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी मगर सिरफिरे की हरकतों ने छात्रों के परिजनों को गहरा जख्म दिया है। छात्रा अपने माता पिता की चहेती थी और सरकारी सेवा में जाने के लिए तैयारी कर रही थी। अब परिजन बेटी की मौत के बाद बदहवाश हो गए है। बताया जा रहा है कि सात आठ माह से सिरफिरा छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था। सिरफिरे की शादी तय होने के बाद भी वह उसे परेशान कर रहा था। अब कार्रवाई के बाद सिरफिरे के परिजनों का भी सिर शर्म से झुक रहा है। युवक के परिजन प्रेम प्रसंग के बाद छात्रा के परिजनों के द्वारा छात्रा की मारपीट करने और मारपीट से आहत होकर छात्रा के द्वारा जान देने की बात कह रहे है। पूरे मामले में पुलिस छात्रा के मोबाइल से पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।...