हापुड़, सितम्बर 18 -- क्षेत्र में एक युवक द्वारा छात्रा की तस्वीर से छेड़छाड़ कर वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने छात्रा का फोटो व्हॉट्सअप से कॉपी कर अपने फोटो के साथ एडिट कर दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन आक्रोशित हो गए। पीडि़ता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस हरकत से उनकी बेटी की मानहानि हुई है और परिवार को सामाजिक दबाव झेलना पड़ रहा है। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह का कहना है कि आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...