हरदोई, दिसम्बर 22 -- अतरौली। अतरौली गांव में सोमवार को बीए की परीक्षा देकर घर लौटी एक छात्रा का शव कमरे में लटका मिला। सूचना पर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतका की मां पिंकी सिंह ने बताया कि छोटी बेटी हिमांशी सोमवार को 11:30 बजे अतरौली के शहजादे सिंह पीजी कॉलेज से बीए की परीक्षा देकर घर आई थी। दोपहर एक बजे हिमांशी के मोबाइल पर उसकी सहेली का फोन आया। मां ने उठाया और बेटी से बात करने के लिए कहा। हिमांशी ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। मां के अनुसार, इसके बाद वह थोड़ी देर घर के बाहर चली गई। लगभग पांच मिनट बाद जब घर के अंदर गई तो देखा कि हिमांशी का शव कमरे में हुक के सहारे दुपट्टे से लटक रहा था। नीचे पलंग ऐसे पड़े थे जैसे लटकते समय उस पर चढ़ा गया हो और पलंग खिसक गया हो। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्...