उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में रविवार सुबह संदिग्ध हालत में छात्रा व युवक के फंदे पर शव लटके मिले। जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद शवों को कब्जे में लेने के बाद रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बहन के घर में फंदे से लटकी मिली छात्रा माखी थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा गांव के रहने वाले पप्पू रावत की उन्नीस वर्षीय बेटा नैंसी बीएससी दूसरे साल की छात्रा थी। शनिवार को वह शहर स्थित एक महाविद्यालय में रसायन विज्ञान की परीक्षा देने आई। पेपर देने के बाद वह सदर कोतवाली के पूरन नगर मोहल्ला स्थित कालोनी में पति से अलगाव के बाद रहने वाली बड़ी संगीता के घर पर रुक गई थी। संगीता के पास सबसे छोटी बहन सुभाषिनी भी रहती थी। रात में खाना खाने के बा...