बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 12वीं की छात्रा अलीशा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। एक दिन की प्रधानाचार्य अलीशा ने पदभार संभाला और विद्यालय के कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य के रूप में अलीशा ने विद्यालय के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के कार्यों का अवलोकन किया और खुद को पूरी तरह से संतुष्ट बताया। एक दिन की प्रधानाचार्य अलीशा ने सभी अध्यापिकाओं और छात्राओं को अनुशासन का पालन करने के निर्देश दिए। छात्रा अलीशा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठकर उन्हें एक नया अनुभव मिला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप्ति सिंह व अध्यापिकाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...