सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- अखण्डनगर। श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान में आज एक अनूठी पहल देखने को मिली, जब कक्षा 12 जी1 की मेधावी छात्रा कु. अर्थ वर्मा को एक दिवसीय प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह ने आधिकारिक दस्तावेज सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। यह नियुक्ति छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और शैक्षिक प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाने के उद्देश्य से की गई है। कुमारी अर्थ वर्मा ने आज पूरे दिन प्रधानाचार्य के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन किया, जिसमें कक्षा संचालन की निगरानी, शिक्षक बैठक की अध्यक्षता और छात्रों के साथ परामर्श सत्र शामिल थे। डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि ऐसी पहल से विद्यार्थी वास्तविक जीवन की जिम्मेदारियों से परिचित होते हैं तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस...